दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 LIVE: शाम 5.30 बजे तक 53.75% वोटिंग, जानें हर अपडेट

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। इन 70 सीटों के लिए 672 उम्मीदवार मैदान में हैं। शाम 5.30 बजे तक 53.75 फीसदी मतदान हो चुका है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच 1.47 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनावी मुकाबले में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है। अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ…

शाहीन बाग में शाहीन पब्लिक स्कूल के पोलिंग बूथ पर वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। AAP के अमानतुल्लाह यहां से मौजूदा विधायक और पार्टी प्रत्याशी हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस से परवेज हाशमी और BJP से ब्रह्म सिंह बिधूड़ी चुनाव मैदान में हैं।

आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव में पैसे बांटने के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘मैं कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान पर गया था। दुकानदार मेरा जानने वाला है। यह बिहारी बनाम गैर-बिहारी का मुद्दा उठाने के लिए किया गया है।’

दिल्ली चुनावः रिठाला विधानसभा के बुध विहार फेज-2 में प्रिंस पब्लिक स्कूल के बाहर पोलिंग के दौरान AAP और बीजेपी कार्यकर्ताओं में मारपीट।

पोलिंग बूथ मतदान के लिए लोगों की कतार लगी हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दोपहर 3.30 बजे 41 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।

दिल्लीः विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 30.18 फीसदी हुई है।

5 साल में एक बार ऐसा मौका मिलता है जिसमें आप ये साबित कर सकते हैं कि सरकार आपकी मर्जी से बनी है। इसलिए सारे काम छोड़कर वोट करें, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं: जामिया नगर में वोट डालने के बाद RJ नावेद

दिल्लीः कामराज लेन स्थित पोलिंग बूथ पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने डाला वोट।

मणिपुरः असम रायफल्स और पुलिस ने ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी। 49 किलो ब्रउन शुगर, 8 किलो गांजा और अन्य सामग्री एवं केमिकल बरामद।

पहली बार वोट देने के बाद प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा बोले- लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेकर अच्छा लगा। हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मुझे लगता है कि हर किसी को सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिलनी चाहिए और शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए।’


विडियों समाचार