क्रांति सेना के प्रतिनिधिमंडल ने की पीडि़त लड़की के परिजनों से मुलाकात
सहारनपुर। क्रांति सेना के प्रतिनिधिमंडल ने नागालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पीडि़त परिवार से मुलाकात की तथा उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी।
गौरतलब है कि तीतरो थाना क्षेत्र के गांव महंगी में पांच दिन पूर्व दूसरे सम्प्रदाय के युवक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गए थे। इसी मामले को लेकर क्रांति सेना का प्रतिनिधि मंडल पीडि़त परिवार से मिलने पहुँचा। इस अवसर पर क्रांति सेना के जिला प्रमुख नीरज रोहिला ने कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी खुले घूम रहे हैं। मामला दूसरे सम्प्रदाय के युवकों से जुड़ा होने के बाद भी पुलिस 5 दिन बाद भी आरोपियों को नही पकड़ पायी है।
नीरज रोहिला ने पीडि़त परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि लव जेहाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान क्रांति सेना के गंगोह ब्लॉक प्रमुख प्रदीप सैनी, तहसील उप प्रमुख प्रवीण प्रधान, ग्राम प्रमुख सोनू कुमार, वैभव नामदेव, मनीष कोरी, अमित कश्यप, राजेश कोरी, पदम कश्यप, सुमित कश्यप सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।