Deepotsav In Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में चौथा दिव्य दीपोत्सव 12 नवंबर से होगा शुरू

Deepotsav In Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में चौथा दिव्य दीपोत्सव 12 नवंबर से होगा शुरू

अयोध्या । रामनगरी अयोध्या में त्रेतायुग जैसा दीपोत्सव मनाने की परंपरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में शुरू की थी, इस बार अपने चौथे पड़ाव पर है। हर वर्ष की तरह इस बार भी दीप प्रज्ज्वलन का नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है। अयोध्या में चौथा दिव्य दीपोत्सव 12 नवंबर से शुरू होगा। सरयू तट पर यह दीपोत्सव 16 नवंबर तक चलेगा। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दीं। 23 अक्टूबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक होगी। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक इसमें कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा।

रामनगरी अयोध्या मंदिर निर्माण भूमि पूजन के साथ ही दीपोत्सव की तैयारियां शुरू होने लगी थी। इसलिए अयोध्यावासी इस दीपोत्सव को यादगार बनाना चाहते हैं। स्थानीय प्रशासन ने पिछले वर्षों के मुकाबले दोगुना बजट की मांग की थी। इस वर्ष रामकथा पार्क से चरण सिंह घाट तक दीप जलाने की तैयारी है। राम मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद दीपोत्सव के लिए रामनगरी के साधु-संत और सभी राम भक्त बहुत उत्साहित हैं।

  • दीपोत्सव में अब तक बने रिकॉर्ड
  • 2017 में एक लाख 65 हजार दीप जले।
  • 2018 में तीन लाख 150 दीप जले।
  • 2019 में पांच लाख 51 हजार दीप जले।
Jamia Tibbia