संसद की सुरक्षा में सेंध, गहरी साजिश! अब तक 6 की गिरफ्तारी

- दिल्ली पुलिस से स्पेशल सेल ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ यूएपीए समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है.
New Delhi: 13 दिसंबर 2001 का वह दिन देश आज तक नहीं भूल पाया है, जब आतंकियों ने हमारे लोकतंत्र के मंदिर भारतीय संसद को निशाना बनाया था. तब खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों ने संसद भवन पर अटैक कर दिया था. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर्मियों ने आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया था. लेकिन कल जब देश संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर जवानों की शहादत को याद कर रहा था, तो उसी दिन एक बार फिर संसद भवन में ऐसी ही घटना देखने को मिली. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक देखने को मिली और दो लोग सारी सिक्योरिटी को धता बताते हुई लोकसभा की विजिटर गैलरी में कूद पड़े. हालांकि अभी इस घटना को आतंकी हमला कहना तो ठीक नहीं होगा, लेकिन उस समय संसद में मौजूद सांसदों को होश उड़ गए थे. इस मामले में अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है. दिल्ली पुलिस से स्पेशल सेल ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ यूएपीए समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है.
आपको बता दें कि कल यानी बुधवार के दिन जब संसद का शीतकालीन सत्र के दौरान जब लोकसभा की कार्यवाही चल रही तभी दर्शक दीर्घा में बैठे तो युवक मेन एरिया में कूद पड़े. यही नहीं उन्होंने अपने जूतों से कल स्प्रे निकालकर छिड़कना शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे. हालांकि सांसदों और सुरक्षाकर्मियों ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों युवकों के पकड़ लिया. दोनों युवकों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में की गई. ठीक उसी समय संसद भवन के बाहर एक पुरुष और महिला डिब्बों से कलर गैस का छिड़काव कर रहे थे. पुलिस ने उनको भी हिरासत में ले लिया, जिनकी पहचान अनमोल शिंदे और नीलम देवी के रूप में हुई.
जबकि विक्की शर्मा और उसकी पत्नी वृंदा को पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सभी आरोपी विक्की के ही घर रुके थे. फिलहाल पुलिस के ललित झा नाम के एक आरोपी की तलाश है.
