बाप-बेटे की बुखार से मौत, गांव में कोरोना की दहशत, ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को दी जानकारी
उत्तर प्रदेश में बागपत जनपद के खट्टा प्रहलादपुर गांव में युवक की बुखार से मौत हो गई। एक सप्ताह पहले युवक के पिता की भी मौत हो गई थी। पिता-पुत्र की मौत से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी दी गई है।
खट्टा प्रहलादपुर निवासी कुलदीप (40) पुत्र सुखबीर सिंह पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित था। मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। इससे पहले 11 जून को उसके पिता सुखबीर की भी बुखार से मौत हुई थी। पिता-पुत्र की मौत से ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने दहशत के चलते स्वास्थ्य विभाग को एक ही परिवार में दो लोगों की बुखार से मौत होने की जानकारी दी है।