देवबंद में युवक की गोली मारकर हत्या, बहाने से बुलाकर दिया वारदात को अंजाम, खेत में मिला शव
सहारनपुर के देवबंद में रविवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव खेत में लहूलुहान पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ हत्या के मामले में तहरीर दी है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार देवबंद के तिगरी गांव निवासी दानिश उर्फ सोनू रविवार को अपने घर पर ही था। सुबह गांव के ही चार युवकों ने पेड़ काटने के बहाने उसे घर से बाहर बुलाया और अपने साथ ले गए।
काफी देर तक जब दानिश घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। इसी बीच परिजनों को जानकारी मिली की दानिश का शव खेत में पड़ा हुआ है। बेटे ही हत्या की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। हत्या का शक होने पर परिजनों ने दानिश के दोस्त राशिद से बात की लेकिन वह धमकी देता हुआ फरार हो गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार ही पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।