मुजफ्फरनगर में युवक की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या, जंगल में पड़ा मिला शव
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में एक युवक की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव जंगल में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मीरापुर थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह एक यवक का शव कासमपुर खोला के जंगल में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक शव की पहचान ग्राम बलीपुरा निवासी इरशाद 28 पुत्र महबूब के रूप में हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया गया कि युवक सीमेंट की ईंटें बनाने वाली फैक्टरी में मजदूरी करता था। पिछले चार दिन से लापता चल रहा था। पिता ने सोमवार को बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वही मंगलवार को उसका शव मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मामले में पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।