DDC चुनाव: श्रीनगर में पहली बार खिला कमल, गदगद हुई भाजपा

DDC चुनाव: श्रीनगर में पहली बार खिला कमल, गदगद हुई भाजपा

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. बीजेपी ने पहली बार कश्मीर घाटी में कमल खिलाया है और डीडीसी चुनावों में अबतक उसके तीन प्रत्याशियों को जीत मिल चुकी है. श्रीनगर क्षेत्र से अलग जम्मू रीजन में बीजेपी कई सीटों पर आगे चल रही है.

भारतीय जनता पार्टी के जम्मू में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद हर किसी को थी, लेकिन श्रीनगर के आसपास अब जब कमल खिला है तो बीजेपी गदगद है.

मंगलवार दोपहर तक के नतीजों के अनुसार, कश्मीर घाटी में भारतीय जनता पार्टी तीन सीटों पर जीत गई है. पुलवामा जिले में मुन्ना लतीफ, बांदीपोरा के तुलैल में एजाज खान, श्रीनगर के खांमोह में इंजीनियर ऐजाज ने जीत दर्ज की है.

बीजेपी के इंजीनियर ऐजाज ने  बात करते हुए अपनी जीत का क्रेडिट पीएम नरेंद्र मोदी को दिया. ऐजाज हुसैन ने कहा कि उनकी जीत गुपकार नेताओं को करारा जवाब है.

आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने, जम्मू-कश्मीर को अलग से केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद घाटी में हुआ ये पहला बड़े स्तर का चुनाव था. इससे पहले लंबे वक्त तक घाटी लॉकडाउन जैसे हालात में रही थी, जिसको लेकर राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.

हालांकि, डीडीसी चुनावों में बीजेपी की ओर से लगातार छोटी-छोटी सभाएं की गई. बीजेपी नेता और पार्टी के मुस्लिम चेहरे शाहनवाज़ हुसैन, अनुराग ठाकुर समेत अन्य कई बीजेपी नेता, केंद्रीय मंत्री लगातार श्रीनगर और आसपास के इलाकों में पार्टी के प्रचार की कमान संभाले हुए थे.

अगर कश्मीर घाटी के अन्य नतीजों की बात करें तो यहां गुपकार गठबंधन बढ़त बनाए हुए है, जबकि जम्मू रीजन में बीजेपी को भारी बढ़त है. जम्मू-कश्मीर की कुल 280 सीटों पर इस बार बैलेट पेपर से मतदान हुआ है, ऐसे में धीरे-धीरे नतीजे सामने आ रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के नेता और उनसे जुड़े लोग कई बार कश्मीर घाटी में आतंकियों की गोली का शिकार हुए हैं. कई बीजेपी नेताओं की मौत हुई है, जबकि कुछ लोगों ने आतंकियों के डर से बीजेपी का साथ छोड़ा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता कश्मीर में बीजेपी नेताओं पर हो रहे हमलों की निंदा भी कर चुके हैं.