दिल्ली से चोरी डीसीपी की कार हापुड़ से बरामद, सोतीगंज में बदला चेसिस नंबर, कबाड़ियों की पैरवी कर रहे सिपाही पर बैठी जांच
दिल्ली से चोरी डिप्टी कमिश्नर (डीसीपी) की फॉर्च्यूनर कार का चेसिस नंबर सोतीगंज में बदलकर उसे मुजफ्फरनगर में बेच दिया गया। पोल खुलते ही पुलिस वाले कबाड़ियों की पैरवी में आए। किरकिरी होते ही कबाड़ियों ने लावारिस हालत में कार को हापुड़ में छुड़वा दिया। इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों पर भी जांच बैठ गई है।
दिल्ली के सुभाष बाजार थाना क्षेत्र के शकरपुर से एक जुलाई को डिप्टी कमिश्नर की फॉर्च्यूनर कार चोरी हुई थी। यह गाड़ी शैली यादव के नाम से है। पुलिस के अनुसार, डिप्टी कमिश्नर के एक रिश्तेदार हापुड़ में आईपीएस अफसर हैं। इसके बाद गाड़ी की तलाश में दिल्ली के साथ हापुड़ पुलिस भी जुट गई। गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा था। उसकी अंतिम लोकेशन सरधना के नवादा गांव में मिली।
पुलिस के अनुसार, दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी को सोतीगंज लाया गया। वहां चेसिस नंबर बदलकर मुजफ्फरनगर के एक शातिर चोर को गाड़ी भेज दी गई। उसने सरधना के नवादा में अपने रिश्तेदार के यहां गाड़ी पहुंचा दी।