माँ शाकुंभरी यूनिवर्सिटी: प्रवेश के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी
नकुड़/सहारनपुर: माँ शाकुंभरी यूनिवर्सिटी व संबंधित संस्थानों में प्रवेश के लिए आनलाईन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। यूनिवर्सिटी ने अब 17 जुलाई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तय की है।
यूनिवर्सिटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रवेश लेने से वंचित रह गए छात्रों के लिए आनलाईन पंजीकरण की तिथि बढ़ाई गई है। अब प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र 17 जुलाई तक यूनिवर्सिटी की वेबसाईट पर जाकर पंजीकरण के करा सकते है। पंजीकरण के पश्चात 18 जुलाई तक पंजीकरण का प्रिन्ट व संबंधित कागजात महाविद्यालय / या संस्थान में जमा कराने होंगे। साथ ही यूनिवर्सिटी ने यह भी कहा कि इसके पश्चात पंजीकरण की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।