लॉकडाउन में दारुल उलूम का बड़ा फैसला, वार्षिक परीक्षाएं रद्द, नए सत्र में प्रवेश पर लगाई रोक
लॉकडाउन की वजह से इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने अपनी वार्षिक परीक्षाओं को रद्द कर दिया है, जबकि नवीन शिक्षण सत्र के लिए प्रवेश परीक्षाओं को भी निरस्त कर दिया है। प्रबंधतंत्र का कहना है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा।
मंगलवार को दारुल उलूम में हुई मजलिस-ए-तालीमी (शिक्षा विभाग) की बैठक में काफी विचार मंथन के बाद संस्था की वार्षिक परीक्षाएं रद्द करने और सभी कक्षाओं में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के आधार पर ही छात्रों को प्रोन्नत कर अगली कक्षाओं में प्रवेश देने का निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही प्रबंधतंत्र ने यह फैसला भी लिया है कि कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से नवीन शिक्षण सत्र के लिए अब कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। यानी इसका सीधा मतलब यह है कि इस वर्ष दारुल उलूम में किसी भी नये छात्र का दाखिला (प्रवेश) नहीं होगा। शिक्षा विभाग के प्रभारी मौलाना खुर्शीद गयावी ने मजलिस-ए-तालीमील की बैठक के दौरान लिए गए इन निर्णयों की पुष्टि की है।