बेमौसम बारिश से फसलों को हुआ नुकसान

सहारनपुर। जनपद में विगत दो दिनों से रूक-रूक हो रही बेमौसम मूसलाधार बारिश के चलते एक ओर जहां गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। वहीं दूसरी ओर ईंट भट्टों पर हुए नुकसाल के चलते ईंटों का भाव भी बढऩे की संभावना भी बलवती हो गई है।

गौरतलब है कि जनपद में विगत दो दिनों से रूक-रूककर हो रही बारिश के चलते खेतों में खड़ी व कटी हुई फसल का भारी नुकसान हुआ है क्योंकि गेहूं की फसल पककर तैयार थी परंतु संसाधनों की कमी के चलते गेहूं की फसल समय से न कटने तथा कटने के बावजूद थ्रेसिंग न होने के कारण किसानों का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर मई का महीने में बेमौसम बारिश व पहाड़ों पर बर्फ गिरने के कारण तापमान में काफी गिरावट आ गई जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बेमौसम हुई बारिश के कारण लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। उधर शादी-ब्याह का सीजन होने के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई। नागरिक बारिश में भीगते हुए कार्यक्रमों में पहुंचे। उधर बारिश के कारण ईंट भट्टों पर बनाई कच्ची ईंटें भी खराब हो गई हैं जिस कारण भट्टा स्वामियों को काफी नुकसान हुआ है जिस कारण ईंटों के रेट बढ़ सकते हैं जिसका सीधा असर गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों पर ही पड़ेगा।