निगम की गौशाला पर गरजे डेयरी संचालक, किया विरोध प्रदर्शन

निगम की गौशाला पर गरजे डेयरी संचालक, किया विरोध प्रदर्शन

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा डेयरी संचालकों के शोषण के जाने के विरोध में आज डेरी संरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में डेयरी संचालकों ने नगर निगम के गौशाला के बाहर प्रदर्शन किया और नंदी देव द्वारा गोबर उठा जाने के मामले पर अपना विरोध  भी जताया।

आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक डेयरी संचालक संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में डेयरी संचालकों ने फतेहपुर जट्ट स्थित नगर निगम की कान्हा उपवन गौशाला के बाहर पहुंचे तो वहां पहले से ही नगर निगम द्वारा गौशाला का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी संजय वालिया के नेतृत्व में डेयरी संचालको ने अपना विरोघ जताया। इस अवसर पर संजय वालिया ने कहा कि गौशाला के बाहर ही गंदगी का माहौल बना हुआ। उन्होंने कहा कि आज गौशाला के बाहर गंदगी फैली हुयी है और हमें परेशान करने का काम किया जा रहा है इस दौरान गौशाला में नंदी से गोबर उठाये जाने के मामले पर कहां की है।

भगवान शंकर की सवारी कहा जाता है और इस सवारी से गोबर उठाया जाना बेहद अफसोस जनक है। उन्होंने कहा कि झोटे से गोबर उठाने का कार्य कराया जाए अन्यथा इस मुद्दे को लेकर भी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार काम हो नगर निगम डेयरी संचालकों का शोषण कर रहा है, वह किसी रूप में सहन नहीं होगा। प्रदर्शनकारियों में बलदेव चैधरी, पप्पू चैधरी, हाजी मोहम्मद अहमद, आदेश त्यागी, राजू सेंटी, कुलदीप, रवि यादव प्रधान, अतुल वालिया प्रधान, जीशान, मेहरबान, चंदर, बंटी सहित भारी संख्या में डेयरी संचालक मौजूद रहे।