निगरानी समिति की मौजूदगी में की ग्रामीणों की कोविड जांच

निगरानी समिति की मौजूदगी में की ग्रामीणों की कोविड जांच
  • सहारनपुर में गांव जमालपुर में लोगों की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी।

सहारनपुर [24CN] । पुवांरका विकास खंड के गांव जमालपुर में निगरानी समिति द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्रामीणों को मास्क लगाने, साबुन से बार-बार हाथ धोने तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील की गई। इसके साथ ग्रामीणों की कोविड-19 की जांच भी की गई परंतु किसी भी ग्रामीण की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। गौरतलब है कि पुवांरका विकास खंड के गांव जमालपुर में निगरानी समिति द्वारा अभियान चलाकर ग्रामीणों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सभी ग्रामीणों की कोविड-19 की जांच भी की गई परंतु किसी भी ग्रामीण की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। इस पर गांव में दोबारा शिविर लगाकर अन्य लोगों की कोविड-19 की जांच करने की भी घोषणा की गई।

एनएनएम प्रीति ने बताया कि उन्होंने गांव जमालपुर गांव में बनाई गई निगरानी समिति के सदस्य, ग्राम प्रधान, संगिनी, राशन डीलर, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व चौकीदार की मौजूदगी में ग्रामीणों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया तथा सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ-साथ ग्रामीणों से साबुन से हाथ धोने की अपील की गई।

उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थ, भापा लेने, काढ़ा का नियमित सेवन करने, कोल्ड ड्रिंक व खाद्य पदार्थ से परहेज करने, खांसी-जुकाम व बुखार से ग्रसित होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने की सलाह दी गई। कोविड-19 के पॉजिटिव आने पर डाक्टर की सलाह के अनुसार दवा लेने, कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराने के साथ-साथ बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी जानकारी भी प्रदान की गई।


विडियों समाचार