ऑनर किलिंग : अंतरजातीय विवाह के चार साल बाद दंपती की पत्थर से पीटकर हत्या
परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर चार साल पहले प्रेम विवाह करने वाले दंपती को लोगों ने पत्थरों से पीटकर मार डाला। पुलिस के मुताबिक कर्नाटक के गड़ग जिले के लक्कड़कट्टी गांव निवासी दलित युवक रमेश मादार ने गांव की ही दूसरी जाति की युवती गंगंम्मा से शादी की थी। लंबनी समुदाय की गंगंमा के परिजन शादी के खिलाफ थे।
परिवार और गांव वालों के डर से दोनों शादी के बाद दूसरे जिले में चले गए और वहां मजदूरी करके जीवनयापन करने लगे। इस दौरान उनके दो बच्चे हुए। बुधवार को दोनों जब गांव लौटे तो लंबनी समुदाय के लोगों ने उनसे सड़क पर ही मारपीट कर दी और पत्थरों से पीटकर मार डाला। गजेंद्रगंज पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |