देहात कोतवाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल समेत दो गिरफ्तार, एक फरार

- सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया बदमाश।
सहारनपुर। देहात कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक घायल समेत दो बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीने गए एक किलोग्राम आभूषण, दो तमंचे, दो खोखा, चार जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली पुलिस देर सायं गश्त के दौरान संकलापुरी निर्माणाधीन बाईपास पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन बदमाश छिनैती की घटनाओं में लूटे गए चांदी के आभूषणों को सहारनपुर बेचने आ रहे थे। इसी दौरान संकलापुरी की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन बदमाश आते दिखाई दिए जिन्होंने पुलिस ने टार्च दिखाकर रूकने का इशारा किया परंतु बदमाश रूकने की बजाए पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए ग्राम देवला की तरफ भागने लगे।
पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर ुायरिंग की। पुलिस को पीछा करते देख बदमाशों की बाइक फिसलकर नीचे गिर गई। बदमाशों ने दोबारा जान से मारने की नीयत से पुलिस पर दोबारा फायरिंग की जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि घायल बदमाश के दो अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों के लिए काम्बिंग की जिसमें एक बदमाश को दबोच लिया।
दबोचे गए आरोपियों की पहचान पारस पुत्र कुशलपाल निवासी ग्राम पुवांरका थाना देहात कोतवाली व तनुज पुत्र जयकुमार निवासी ग्रामक तेलीपुरा थाना देहात कोतवाली के रूप में हुई। पुलिस ने घायल बदमाश को उपवार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीने गए आभूषण, दो तमंचे, दो खोखा व चार जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल संख्या यूपी 11सीजे-4694 बरामद कर ली।
