सहारनपुर: हाॅटस्पाॅट से बीमार व्यक्ति को एंबुलेंस में अस्पताल लेकर जाने से किया इनकार, पार्षद ने सीएमओ से की शिकायत
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में क्षेत्रीय पार्षद ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएमओ से शिकायत की है। पार्षद का आरोप है कि हाॅटस्पाॅट में बीमार व्यक्ति को एंबुलेंस ने अस्पताल लेकर जाने से इनकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार नगर निगम के पार्षद हाजी गुलशेर ने स्वास्थ्य विभाग को शिकायत भेजी है कि हाॅटस्पाॅट एरिया में एंबुलेंस पहुंचने के बावजूद बीमार व्यक्ति को अस्पताल नहीं ले जाया गया। पार्षद का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग हाॅटस्पाॅट में अपनी सेवाएं देने में लापरवाही बरत रहा है।
उनका कहना है कि हाॅटस्पाॅट एकता काॅलोनी की एक महिला ने अपने पति के पेट में तेज दर्द होने की सूचना दी थी। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची लेकिन हाॅटस्पाॅट होने के कारण मरीज को एंबुलेंस ने मरीज को ले जाने से इनकार कर दिया।
वहीं, इस बारे में जब सीएमओ डाॅ. बीएस. सोढ़ी से बात की गई तो उनका कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कराई जा रही है।