मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित काउन्सिल आब्रीटेऊशन की बैठक 30 संदर्भों पर की गई सुनवाई
- सहारनपुर में काउन्सिल आब्रीटेऊशन बैठक में सुनवाई करते मंडलायुक्त डा. हृषिकेश भास्कर यशोद।
सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में काउन्सिल आब्रीटेऊशन बैठक में कुल 30 सन्दर्भों की सुनवाई की गयी, जिनमें से सूक्ष्म एवं लघु उद्यमकर्ताओं के कुल 8 सन्दर्भों में बकाया मूलधन 19.86 लाख रूपये पर चक्रवृद्धि ब्याज सहित भुगतान के एवार्ड निर्गत किये जाने का निर्णय लिया गया।
इससे पूर्व सूक्ष्म, एवं लघु उद्यमों के भुगतान सम्बन्धी व्यवसायिक विवादो के निस्तारण हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित मण्डलीय सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलीटेशन काउन्सिल सहारनपुर कीे सुलह बैठक में 25 सन्दर्भों में सुलह के प्रयास किये गये। काउन्सिल द्वारा 03 सन्दर्भों में 5.92 लाख रूपये का भुगतान कराया गया। बैठक में सचिव व संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अन्जू रानी, सदस्य व प्रतिनिधि लघु उद्योग भारती अनुपम गुप्ता, सदस्य व प्रतिनिधि आईआईए प्रमोद मिगलानी एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक, प्रवीण जमुआर द्वारा प्रतिभाग किया गया।