निगम का अभियान, वेंडर करें डिजीटल लेन देन

- सहारनपुर में वेंडर को डिजीटल लेने देन के लिए बैंक की ओर से क्यूआर कोड प्रदान करते प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी।
सहारनपुर [24CN]। नगर निगम ने पटरी दुकानदारों (वेंडरों) को डिजीटल लेन देन से जोडऩे का अभियान युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने आज निगम अधिकारियों के नेतृत्व में कई टीमों को वेंडरों को क्यूआरकोड उपलब्ध कराने और उन्हें डिजीटल लेन देन का लाभ समझाने के लिए रवाना किया।
सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में एक टीम बेहट रोड पहुंची और वेंडरों को डिजीटल लेन देन का लाभ समझाते हुए बताया कि दस हजार का ऋण लेने पर डिजीटल लेन देन करने वाले वेंडर को दस हजार रुपये से भी कम लौटाने होते है। उन्हें साल में 500 से अधिक लेन देन करने पर 1200 रुपये का कैश बैक प्राप्त होता है। बेहट रोड़ पर पचास से ज्यादा वेंडर डिजीटल लेन देन के लिए उत्साहित नजर आये लेकिन डाक्यूमेंट पूरे न होने के कारण केवल पांच वेंडरों को ही क्यूआर कोड उपलब्ध कराया जा सका। बाकि कल निगम में आकर क्यूआर कोड प्राप्त करेंगे। इसके अलाव गंगोह रोड पर करीब दस वेंडरों को क्यू आर कोड उपलब्ध कराया गया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने वेंडरों के गले में क्यूआरकोड का रिबन पहनाया। इसके अलावा नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन द्वारा भी मानकमऊ व मंडी समिति रोड पर वेंडरों को डिजीटल लेन देन के लिए प्रोत्साहित करते हुए 9 वेंडरों को क्यू आर कोड उपलब्ध कराया गया।