अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर

अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर
  • सहारनपुर में कारगिल गेट के निकट अतिक्रमण हटाती जेसीबी।

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा बुधवार को शहर के दो अलग अलग क्षेत्रों में नगर निगम का बुलडोजर चला और काफी वर्षो से किया गया स्थायी अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया जायेगा।

नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर आज शहर के शारदा नगर व कारगिल गेट के निकट अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। शारदा नगर गली नंबर चार में पिछले आठ माह से एक चबूतरे के अवैध निर्माण के कारण गली में सड़क व नाली निर्माण का कार्य रुका हुआ था। अपर नगरायुक्त और प्रवर्तन दल प्रभारी भी अलग-अलग निरीक्षण कर स्थिति का आकलन और मामले की जांच कर आये थे। आज नगरायुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी और सहायक अभियंता दानिश नकवी के नेतृत्व निगम ने उक्त चबूतरे को ध्वस्त करा दिया। गली में रहने वाले अन्य लोगों द्वारा भी उक्त चबूतरे के अतिक्रमण को लेकर कई बार निगम में शिकायत की जा चुकी थी।

कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए सब इंस्पैक्टर विश्वेन्द्र सिंह के साथ 112 की टीम भी तैनात रही। इसके अलावा अपर नगरायुक्त राजेश यादव के नेतृत्व में दराआली स्वाद जेड ए क्षेत्र में कारगिल गेट से मेला गुघाल रोड पर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण ध्वस्त कर करीब 15 लाख रुपये मूल्य की जमीन कब्जा मुक्त करायी गयी। कार्रवाई के दौरान एसडीए के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पी के शर्मा व अवर अभियंता शमीम अख्तर, प्रवर्तन दल के नरेश, हेमराज, शिवकुमार, जगपाल व रणदीप आदि शामिल रहे।


विडियों समाचार