shobhit University Gangoh
 

Coronavirus Latest Updates: 24 घंटे में 56 हजार से अधिक केस, 271 लोगों की गई जान

Coronavirus Latest Updates: 24 घंटे में 56 हजार से अधिक केस, 271 लोगों की गई जान

नई दिल्ली । भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है, जो सोमवार को दर्ज किए गए मामलों से 17 फीसद कम है। वहीं, इस दौरान 271 लोगों की जान भी गई है। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.20 लाख को पार कर गई है। वहीं, देश में अबतक कुल 6 करोड़ 11 लाख 13 हजार 354 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब समेत आठ राज्यों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिली रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 56,211 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 करोड़ 20 लाख 95 हजार 855 हो गई है। इस दौरान हुई 271 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1 लाख 62 हजार 114 पहुंच गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5 लाख 40 हजार 720 है, जबकि 1 करोड़ 13 लाख 93 हजार 21 लोग डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना के नए मामलों में लगतार 20वें दिन के लिए वृद्धि दर्ज की गई है। सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.47 प्रतिशत हो गई है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर गिरकर 94.19 प्रतिशत पर आ गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24 करोड़ 26 लाख 50 हजार 25 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,85,864 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Jamia Tibbia