कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 28 फीसदी, एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ मरीज हुए ठीक

कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 28 फीसदी, एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ मरीज हुए ठीक

नेशनल डेस्क: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना पर देश का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 42533 हो गई है, जिनमें से  कुल सक्रिय मामले 29453 हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में भारत में 2553 मामले बढ़े हैं जिससे कुल मामलों की संख्या 42533 हो गई है ।

लव अग्रवाल ने कहा कि इस बीच राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए हैं, यह अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि वायरस से ठीक होने की दर अब 27.52 प्रतिशत है।

वहीं विदेश मंत्रालय ने बताया कि राज्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अंतर राज्य कार्गो के आवामगन कोई समस्या नहीं आए। मंत्रालय ने बताया कि MHA कंट्रोल रूम नंबर 1930 औरNHAI हेल्पलाइन नंबर 1033 का उपयोग ड्राइवरों / ट्रांसपोर्टरों द्वारा लॉकडाउन से संबंधित किसी भी शिकायत को दर्ज करने के लिए किया जा सकता है।

PunjabKesari


विडियों समाचार