नोएडा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 14 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
नोएडाः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। प्रतिदिन प्रदेश के लगभग हर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। वहीं दिल्ली से सटे प्रदेश के जिला नोएडा में कोरोना का कहर जारी है। 14 नए लोगों की रिपार्ट पॉजिटिव आई है। जो कि चिंताजनक है।
बता दें कि आज 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या का ग्राफ 359 पर पहुंच गया है। वहीं 110 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में ईलाज चल रहा है। कुल 235 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं कोरोना की चपेट में आकर अब तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी है।