नई दिल्ली। देश में कोरोना केसों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,260 नए मामले सामने आए हैं, कल 1335 नए केस मिले थे। वहीं 1,404 लोग इस दौरान कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं और 83 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसी के साथ अब कुल कोरोना मामले 4,30,27,035 हो गए हैं और कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5,21,264 हो गई है।
एक्टिव केस भी घटे
कोरोना केसों में गिरावट के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या में भी कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब कुल एक्टिव केस 13,445 हो गए है। वहीं रिकवरी में बढ़ौतरी के साथ कुल कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 4,24,92,326 हो गई है। इसी के साथ अब कुल रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.76 फीसद हो गई है।
184.49 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन
कोरोना के घटते मामलों के बावजूद वैक्सीनेशन अभियान तेजी से काम कर रहा है। देश में अब कुल टीकाकरण कवरेज शुक्रवार शाम तक 184.49 करोड़ को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कल शाम 7 बजे तक 16 लाख (16,02,786) से अधिक टीके की खुराक दी गई है। इस बीच देशभर में अब तक 12-14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को 1.80 करोड़ से अधिक (1,80,15,991) वैक्सीनेशन डोज दी जा चुकी है।
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कल कोरोना के 5,28,021 सैंपल टेस्ट किए गए है। इसी के साथ अब तक देश में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 79.02 करोड़ को पार कर चुका है।