देश में कोरोना मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत, पिछले 24 घंटे में 1,089 कोरोना संक्रमितों की मौत

देश में कोरोना मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत, पिछले 24 घंटे में 1,089 कोरोना संक्रमितों की मौत

नई दिल्ली: देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,089 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया , जिनमें से सर्वाधिक 416 व्यक्ति महाराष्ट्र के थे। इस समय देश में औसत कोरोना मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले 1,089 व्यक्तियों में से 83 प्रतिशत मरीज देश के 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के थे। महाराष्ट्र में इस दौरान सबसे अधिक 416 संक्रमितों ने दम तोड़ा। इसके अलावा कर्नाटक में 86, उत्तर प्रदेश में 84, तमिलनाडु में 72, पंजाब में 68, पश्चिम बंगाल में 59, आंध्रप्रदेश में 48, मध्य प्रदेश में 30, छत्तीसगढ़ में 25 और दिल्ली में 24 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी।

देश में फिलहाल प्रति दस लाख आबादी कोरोना संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा 68 है और देश के 23 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय औसत से कम संख्या में लोगों की मौत हुई है। मिजोरम देश का एक ऐसा राज्य है, जहां एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है और लक्षदीप में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। प्रति दस लाख आबादी दादर नागर हवेली और दमन दीव में तीन मौतें हुई हैं। इसके अलावा बिहार और नागालैंड में में प्रति दस लाख आबादी सात-सात, अरुणाचल प्रदेश में नौ, मेघालय में 13, ओडिशा, झारखंड और राजस्थान तीनों में 17, असम और केरल में 18, मणिपुर में 20, हिमाचल प्रदेश में 21, उत्तर प्रदेश में 23, मध्य प्रदेश में 25, छत्तीसगढ़ में 26, तेलंगाना में 28, सिक्किम और हरियाणा में 45, पश्चिम बंगाल में 47, उत्तराखंड में 49, गुजरात में 53 और त्रिपुरा में 64 मौतें दर्ज की गयी हैं।


विडियों समाचार