दिल्‍ली की 15 पर्सेंट आबादी में फैल चुका कोरोना, घर-घर सर्वे में हुआ खुलासा

दिल्‍ली की 15 पर्सेंट आबादी में फैल चुका कोरोना, घर-घर सर्वे में हुआ खुलासा
नई दिल्ली राजधानी के 20,000 घरों में हुए सीरो-सर्विलांस सर्वे के नतीजे आ (Delhi serology survey results) गए हैं। इसके मुताबिक, सैंपल में से करीब 10-15 फीसदी कोरोना वायरस से इन्‍फेक्‍ट हो सकते हैं। यानी दिल्‍ली की करीब 15 फीसदी आबादी को कोविड-19 हो चुका है। यह सर्वे 27 जून से 5 जुलाई के बीच दिल्‍ली के सभी जिलों में हुआ था। आबादी के कितने हिस्‍से में कोरोना फैला है, यह समझने के लिए पूरी कवायद की गई थी। ऐंटीबॉडी टेस्टिंग के लिए कुल 22,823 सैंपल कलेक्‍ट किए गए थे। हमारे सहयोगी अखबार द इकनॉमिक टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वे में पता चला कि 10-15% को बीमारी हुई थी और ठीक हो गई। कुछ जगहों पर यह आंकड़ा 15% से भी ज्‍यादा रहा।

‘दिल्‍ली में लोकल लेवल पर फैला है कोरोना’

NBT

सर्वे की फाइंडिंग्‍स से वाकिफ एक शख्‍स ने ईटी से कहा, “कोरोना का प्रसार अलग-अलग जिलों में अलग-अलग है इसका मतलब है कि आउटब्रेक लोकलाइज्‍ड हो गया है।” इससे पहले इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने भी दिल्‍ली के कंटेनमेंट जोन में सीरो सर्वे किया था मगर उसके नतीजे पब्लिक नहीं किए गए हैं। हालांकि सूत्र बताते हैं क‍ि उसमें कंटेनमेंट जोन के भीतर 10-30% प्रसार का पता चला है।

क्या है सीरो सर्वे या ऐंटीबॉडी टेस्‍ट?

NBT

ब्‍लड सैंपल के ऐंटीबॉडी टेस्‍ट से शरीर में ऐंटीबॉडीज का पता चलता है, जो बताती हैं कि आप वायरस के शिकार हुए थे या नहीं। ऐंटीबॉडीज दरअसल वो प्रोटीन्‍स हैं जो इन्‍फेक्‍शंस से लड़ने में मदद करती हैं।

महीनों तक खून में रहती हैं ऐंटीबॉडीज

NBT

दिल्‍ली के 20,000 घरों से सैंपल टेस्‍ट उन IgG ऐंटीबॉडीज का पता लगाने के लिए कलेक्‍ट किए गए जो SARS-CoV-2 से लड़ती हैं। यह इन्‍फेक्‍शन के 14 दिन बाद शरीर में मिलने लगती हैं और महीनों तक ब्‍लड सीरम में रहती हैं।

कोविड कवच एलिसा किट्स से लिए गए सैंपल

NBT

सीरो सर्वे के लिए पुणे के नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ वायरॉलजी (NIV) की बनाई कोविड कवच एलिसा किट्स इस्‍तेमाल की गई। कोविड-19 के क्लिनिकल डायग्‍नोसिस के लिए रियल-टाइम RT-PCR टेस्‍ट होता है। टेस्टिंग के लिए ऐंटीजेन टेस्‍ट किट भी यूज हो रही हैं।

दिल्‍ली में कोरोना की रफ्तार ढलान पर

NBT

दिल्ली में रविवार को संक्रमण रेट कम होकर अपने सबसे न्यूनतम स्तर 7.40 पर्सेंट पर पहुंच गया। रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। रविवार को दिल्ली का रिकवरी रेट 79.97 पर्सेंट हो गया, यानी हर पांच में से चार मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। अस्पतालों में अब सिर्फ 4315 मरीज हैं। फिलहाल दिल्ली में कोविड मरीजों की संख्या 1,12,494 पहुंच गई है।


विडियों समाचार