कोरोना विस्फोटः गौतमबुद्ध नगर में 141 नए मामले आए सामने
नोएडाः उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले 24 घंटे में 141 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डा. सुनील दोहरे ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की वजह से आज एक व्यक्ति की मौत हो गई। अब कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20 हो चुकी है। यहां के विभिन्न अस्पतालों से उपचार के दौरान 47 लोगों को स्वस्थ होने के बाद आज छुट्टी दे दी गई है।
डॉ. दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 की आई जांच रिपोर्ट में 141 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे अब जिले में कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1,811 हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 1,028 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 763 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।