नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन मौतें बढ़ रही हैं। हालांकि, मौतों में वृद्धि की वजह केरल सरकार द्वारा पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ जारी करना है। सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 1,67,059 नए मामले मिले हैं और 1,192 मौतें हुई हैं। केरल में एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली में 2,683 नए मामले आए
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड संक्रमण की दर 6.20 प्रतिशत से घटकर 5.09 प्रतिशत पर आ गई है। दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 2,683 नए मामले आए जो 31 दिसंबर के बाद सबसे कम हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 27 मरीजों की मौत हो गई। एक दिन पहले सोमवार को दिल्ली में 2779 नए मामले आए जबकि 38 मरीजों की मौत हो गई थी।
कर्नाटक 58 मरीजों की मौत
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 14,366 नए मामले सामने आए जबकि 58 मरीजों की मौत हो गई। कर्नाटक में पाजिटिविटी दर 13.45 फीसद है। राज्य में 1,97,725 सक्रिय मामले हैं। एक दिन पहले सोमवार को कर्नाटक में कोरोना के 24,172 नए मामले सामने आए थे जबकि 56 संक्रमितों की मौत हुई थी।
केरल में बढ़े मामले, 51,887 नए केस
केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,887 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंड़ा बढ़कर 60,77,556 हो गया है। इससे एक दिन पहले सोमवार को राज्य में संक्रमण के 42,154 मामले सामने आए थे। केरल में मंगलवार को कोविड से 1,205 मौतें दर्ज की गई। इनमें से 24 मौतें पिछले 24 घंटे में हुईं जबकि पिछले आंकड़ों में सुधार के तौर पर दर्ज की गई हैं।
महाराष्ट्र में 94 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 94 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 14,372 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण के 77,35,481 मामले सामने आ चुके हैं जबकि महामारी से 1,42,705 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मुंबई में प्रतिबंधों में ढील
मामलों में कमी के कारण मुंबई में कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी गई है। रेस्तरां, थिएटर 50 फीसद क्षमता पर काम कर सकते हैं जबकि नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है। स्थानीय पर्यटन स्थल सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे। यही नहीं साप्ताहिक बाजार सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे।
तमिलनाडु में 35 की मौत, आंध्र में बढ़ी पाबंदियां
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 16,096 नए मामले सामने आए जबकि 35 मरीजों की मौत हो गई। तमिलनाडु में 1,88,599 सक्रिय मामले हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,213 मामले सामने आए। आंध्र प्रदेश में महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच 14 फरवरी तक बढ़ा दिया है।
यूपी में 4,901 नए मामले
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 4,901 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो गई। राज्य में 47,198 एक्टिव केस हैं। उत्तर प्रदेश में एक दिन पहले सोमवार को 8,100 नए मामले सामने आए थे जबकि 26 मरीजों की मौत हो गई थी।
संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा
इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4.14 करोड़ हो गया है, जबकि अब तक 4.96 लाख लोगों की जान भी जा चुकी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 88,209 की कमी आई है और वर्तमान में सक्रिय मामले 17,43,059 रह गए हैं जो कुल मामलों का 4.20 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर बढ़ने लगी है और अभी यह 94.60 प्रतिशत है, जबकि मृत्युदर 1.20 प्रतिशत पर बरकरार है। दैनिक संक्रमण दर 11.69 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 15.25 प्रतिशत है।
अब तक करीब 167 करोड़ डोज लगाई गईं
स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविन पोर्टल के रात सवा 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की 166.95 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 94.43 करोड़ पहली, 71.29 करोड़ दूसरी और 1.22 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं। अब तक 15 से 18 आयुवर्ग के 4.77 करोड़ किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज दे गई है। समाचार लिखे जाने तक मंगलवार को 56.93 लाख डोज लगा दी गई थीं।