सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर हरदोई में बोले- यूपी में सपा की नहीं तालिबानियों की चलती थी सरकार

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर हरदोई में बोले- यूपी में सपा की नहीं तालिबानियों की चलती थी सरकार

हरदोई। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्षी दलों को भी निशाने पर लिया। साथ ही अपराध और अपराधियों के खात्मे पर भी बात की। विकास भवन सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता सांसद प्रमोद तिवारी के राहुल गांधी को सजा को ज्यूडिशरी एरर बयान पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि जुडिशरी एरर के लिए अदालत जाए, लेकिन विदेश में टंग एरर कौन सुधारेगा। विपक्ष की एकता को लेकर कहा इनमें इतने मनभेद और मतभेद है जो कभी एकता के साथ काम नहीं करने देंगे।

लोक सभा से सदस्यता समाप्त होने के बाद राहुल गांधी के बंगले को लेकर पूछे गए सवाल में मंत्री ने कहा कि जो नियम और कानून होगा उसी केे तहत काम किया जाएगा। मंत्री के उस बयान जिसमें उन्होंने अपराधियों की गाड़ी पलट सकती है, पर पत्रकारों ने पूछा तो सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि अपराधी को जब पुलिस पकड़ती है तो वह गाड़ी में काफी उछलकूद करता है। पुलिस की पकड़ के बाद कभी कभी वह ऐसी हरकतें करता है, जिससे गाड़ी पलट तक जाती। अपराधी ऐसी हरकतें न करें और गिरफ्तारी के बाद चुपचाप चलें आएं, इसको लेकर उन्होंने यह बात कही थी।

उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छह वर्ष पूर्ण होने पर रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और उत्तर प्रदेश सरकार के छह वर्ष के कार्यकाल की प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया। कहा कि मुख्यमंत्री के अथक प्रयास से उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा है। आने वाले समय में प्रदेश, उत्तम प्रदेश के स्थान पर सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा।

प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, पेंशन आदि का लाभ दिया जा रहा है। साढ़े पांच लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी गई है। उत्तर प्रदेश में उद्योगों की स्थापना की जा रही है। इससे प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। सहकारिता मंत्री ने विकास कार्यों में जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर डीएम की प्रशंसा की। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी विकास एवं निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जा रहा है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज में सबसे नीचे पायदान पर जीवनयापन करने वालों को प्राथमिकता पर दिया जा रहा है।

सपा की नहीं तालिबानियों की चलती थी सरकार

मत्री जेपीएस राठौर ने कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन सपा पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि तत्कालीन सपा सरकार में अपहरण, ट्रांसफर, पोस्टिंग, नकलमाफिया का उद्योग चलता था। सपा शासनकाल में दंगे हुए। माफिया, उपद्रवियों व आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने काम काम हुआ। ऐसा लगता था कि सपा की नहीं तालिबानियों की सरकार चल रही है। कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कानून का राज स्थापित है। सरकार में माफिया के अंदर खौफ है। माफिया नहीं उद्यमी प्रदेश में आना चाहते हैं।