ठेका कर्मियों का मानदेय के आधार पर हो भुगतान, सफाई कर्मियों ने ईओं को सौंपा ज्ञापन

- अधिशासी अधिकारी धीरेन्द्र राय को मांगो का ज्ञापन सौंपते सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारीगण
देवबंद [24CN]: उत्तर प्रदेश प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धीरेन्द्र राय को कर्मचारीयों की समस्याओं से सम्बन्धित 9 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा। मांगे पूरी न होने पर संगठन ने आंदोलन व हडताल करने की चेतावनी दी।
कर्मचारी संघ द्वारा अधिशासी अधिकारी धीरेन्द्र राय को दिए ज्ञापन में अप्रेल 2021 में हुई हडताल के दौरान हुए समझौते के तहत मांगो को अभी तक निस्तारण न होने, सातवें वेतनमान एरियर का भुगतान किए जाने, जुलाई 2021 से 3 प्रतिशत महगंाई भत्ते का पांच माह का नियमित संविदा सेवानिवृत कर्मियो का ऐरियर भुगतान किए जाने, गरम वर्दी का सभी संविदा कर्मियों को दिलाए जाने की मांग की है।
ज्ञापन में बोनस का बकाया 35 सौं रूपये भुगतान किए जाने, चार माह का पीएफ व आर डी जमा नही की गई उसको तुंरत जमा कराए जाने, जिन ठेका कर्मियों को काम से हटाया गया उनका बकाया दो माह पांच दिन का भुगतान दिए जाने, समस्त नियमित संविदा कर्मियों को 11 प्रतिशत महगांई भत्ते का जुलाई महीने का एरियर भुगतान किए जाने, सरकार द्वारा ठेका कर्मियों का मानदेय 1 अप्रेल 2022 से 366.54 रूपये कर दिया है। ठेका कर्मियों को इस मानदेय के आधार पर अप्रेल का भुगतान किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि यदि सफाई कर्मचारीयों की मांगो का शीघ्र निस्तारण नही किया गया तो कर्मचारी संघ हडताल व आंदोलन को मजबूर होगा। ज्ञापन देने वालो में सफाई युनियन अध्यक्ष कुलदीप लहरी, महामंत्री देवानंद, सौरव, मोनू, मनुज कुमार, प्रदीप