कन्नौज रेलवे स्टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लेंटर, करीब 20 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका
नई दिल्ली। कन्नौज में रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन लेंटर गिर गया। लेंटर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। करीब 20 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। अब तक 11 लोगों को मलबे से निकाला गया, जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। बताया गया कि यह हादसा सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान हुआ।