रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करने आए कांग्रेसी आपस में भिड़े, बने तमाशा

रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करने आए कांग्रेसी आपस में भिड़े, बने तमाशा

रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी आपस में ही उलझ गए। नौबत धक्की-मुक्की तक पहुंच गई। जिलाध्यक्ष यूनुस खान ने बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस दौरान कांग्रेसी खुद ही तमाशा बन गए।

केंद्र सरकार ने गैस सिलिंडर की कीमतें बढ़ाई हैं। बागपत में बृहस्पतिवार को इसके खिलाफ महिला जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। दिखावे की होड़ में प्रदर्शनकारी आपस में उलझ गए। महिला जिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष कुमारी राकेश सौदाई और प्रदेश सचिव शहनाज चौधरी के बीच एक-दूसरे से अधिक कार्यकर्ता लाने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और गालीगलौज होने लगी। जिलाध्यक्ष यूनुस खान ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।

इसके बाद डीएम शकुंतला गौतम के नाम लिखित ज्ञापन एडीएम अमित कुमार सिंह को सौंपा गया। प्रदर्शन करने वालों में नाजमा, साजिदा, जुबैदा, प्रियंका, मुन्नी बेगम, जायदा, शहनाज, बबीता सैनी, रहीसा, नाहिमा खान, सविता, सुषमा, शिवानी, अंजलि, वसीयन, रिहाना, नसीम, कोमल, प्रिया कश्यप, नफीसा, ब्रजेश, पूजा आदि मौजूद रहीं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे