दिल्ली में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, चुनावी घोषणापत्र पर लगेगी मुहर

दिल्ली में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, चुनावी घोषणापत्र पर लगेगी मुहर

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी और घोषणापत्र को जारी कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस भी अपने घोषणापत्र पर मुहर लगाने जा रही है. इसके लिए आज राजधानी दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होने जा रही है. जिसमें पार्टी के घोषणापत्र पर चर्चा होगी. इसके साथ ही पार्टी का शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रस्ताव पारित करने की भी उम्मीद है. इसके अलावा मंगलवार को होने वाली बैठक में पार्टी बाकी लोकसभा सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है.

सुबह 10 बजे शुरू होगी बैठक

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की ये बैठक सुबह 10 बजे एआईसीसी मुख्यालय में होगी. इस बैठक के बाद कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की भी बैठक भी होगी. जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के शेष उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगने की उम्मीद है. इसके अलावा राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव पारित करने की भी उम्मीद है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 14 जनवरी को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरूआत की थी. ये यात्रा 17 मार्च को मुंबई में समाप्त हुई.

घोषणापत्र समिति का किया गया गठन

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणापत्र समिति का गठन भी किया. इस समिति के संयोजक छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव हैं. जबकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, कांग्रेस नेता शशि थरूर और प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस समिति में शामिल हैं. समिति के प्रमुख पी चिदंबरम ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र ‘लोगों का घोषणापत्र’ होगा. इसके लिए पार्टी नेताओं के अलावा सार्वजनिक परामर्श और ई-मेल, एक वेबसाइट के माध्यम से सुझाव मांगे गए हैं.

कांग्रेस के घोषणा पत्र में होंगी ये गारंटी

इससे पहले रविवार को पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी का शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कार्यसमिति की बैठक में मसौदा घोषणापत्र को अपनी मंजूरी देगी. जिसमें न्याय के लिए पांच ‘गारंटी’ दी गई हैं. जयराम रमेश ने कहा कि इन पांच न्याय में भागीदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय के मुद्दे शामिल हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र में 25 गारंटी होंगी, जिनकी घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही कर चुके हैं.


विडियों समाचार