खरगे पर बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार, पवन खेड़ा बोले- यह घटिया मानसिकता

खरगे पर बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार, पवन खेड़ा बोले- यह घटिया मानसिकता
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अपमान करने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने खरगे के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसे दलित और आदिवासी समुदाय का अपमान बताया है। बीजेपी नेताओं की ओर से माफी मांगने की मांग तेज हो गई है। दूसरी ओर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसे भाजपा की घटिया मानसिकता करार दिया है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी का दोहरा चरित्र है। वे आदिवासी के तौर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक प्रतीक के रूप में पेश करते हैं, जबकि जमीन पर वे आदिवासी समुदायों का शोषण करते हैं। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों पर अत्याचार कर रहे हैं। हजारों पेड़ों को काटा जा रहा है उनकी जमीन, जंगल और पानी छीना जा रहा है। यह लगातार अल्पसंख्यक, दलित और कमजोर वर्गों को परेशान कर रहे हैं। यह बीजेपी की मानसिकता है।

बिहार में मतदाता सत्यापन पर क्या बोले पवन खेड़ा?

बिहार में मतदाता सत्यापन पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हम इस बात को बार-बार दोहराते रहे हैं और हमें बेहद खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई स्वीकार कर ली। हमें उम्मीद है कि उन करोड़ों लोगों को न्याय मिलेगा, जिनके वोटों को चुनावी चोरी की इस साजिश का निशाना बनाया जा रहा है।

बिहार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

बिहार की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि बिहार में गुंडाराज चल रहा है। इसके पीछे बीजेपी का हाथ है। सरकार की कमान बीजेपी के पास है। मणिपुर संकट सुलझाने में संघ की भूमिका पर कांग्रेस नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि संघ अगर आदिवासी इलाकों से दूर हो जाए तो इनकी आधी से ज्यादा समस्या खत्म हो जाएगी।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में 4 जुलाई से 6 जुलाई तक संघ के प्रांत प्रचारकों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघ के प्रचार प्रभारी सुनील आंबेकर ने बताया कि संघ ने कुकी और मैतेई दोनों समुदायों के साथ संवाद स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *