कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने की अधिवक्ताओं का समर्थन करने की घोषणा

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने की अधिवक्ताओं का समर्थन करने की घोषणा
  • सहारनपुर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को समर्थन पत्र सौंपते कांग्रेसजन।

सहारनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण मारपीट के मामले में सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा को समर्थन पत्र सौंपकर अपना समर्थन देने की घोषणा की।

कांग्रेस के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली गुर्जर व जिला उपाध्यक्ष स. चंद्रजीत सिंह निक्कू के नेतृत्व में एकत्र होकर दीवानी कचहरी पहुंचे जहां उन्होंने सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा को पत्र सौंपकर अपना समर्थन देने की घोषणा की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली ने कहा कि विगत 29 अगस्त को हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक मारपीट की गई तथा उन पर जानलेवा हमला किया गया। साथ ही पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ झूठे व फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी व श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रदेशाध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार जिले के कांग्रेसजन अधिवक्ताओं के मान-सम्मान की लड़ाई में उनका पूरा समर्थन करेगी। प्रतिनिधिमंडल में वरूण शर्मा, प्रवीण चौधरी, अब्दुल रहमान, दुष्यंत सिंह राणा, वतन सिंह आदि शामिल रहे।


विडियों समाचार