नामांकन के दौरान पुलिस छावनी में तब्दील रहा कलक्ट्रेट परिसर

नामांकन के दौरान पुलिस छावनी में तब्दील रहा कलक्ट्रेट परिसर
  • सहारनपुर में कलक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा का जायजा लेते डीएम व एसएसपी।

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश विधानसभा की नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया। एसपी सिटी के नेतृत्व में जहां पूरे कलक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील किया गया था, वहीं जिलाधिकारी व एसएसपी ने भी कलक्ट्रेट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के लिए जनपद की सभी सातों विधानसभा सीटों के लिए कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन कक्ष बनाए गए थे तथा सभी नामांकन कक्षों के बाहर एक ओर जहां मैटल डिक्टेटर की व्यवस्था की गई थी, वहीं बैरिकेटिंग भी लगाई गई थी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान जहां प्रत्याशी के साथ केवल उसके दो प्रस्तावकों को ही अंदर आने की अनुमति दी गई, वहीं कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह ध्यान रखा गया। नामांकन कक्ष के आसपास किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया गया। सिटी मैजिस्ट्रेट के कार्यालय के बाहर बनाए गए नामांकन कक्ष की सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने संभाल रखी थी। वहीं कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार भी भारी पुलिस बल तैनात था ताकि सुरक्षा व्यवस्था कायम रखी जा सके।

Jamia Tibbia