सीएमओ ने किया डाक्टरों की समस्याओं का निराकरण

सीएमओ ने किया डाक्टरों की समस्याओं का निराकरण
  • सहारनपुर में प्रांतीय चिकित्सा संघ की बैठक को सम्बोधित करता वक्ता।

सहारनपुर। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी. एस. सोढी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस. एस. लाल ने सभी चिकित्सकों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण किया। जिला चिकित्सालय के लाईब्रेरी हाल में आयोजित प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी. एस. सोढी ने कोरोना संक्रमणकाल में निष्ठापूर्वक मेहनत से काम करने के लिए सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में इसी तरह लगन के साथ काम करने की चिकित्सकों से अपेक्षा की तथा जनहित में मरीजों की सेवाभाव से सेवा करने का आह्वान किया। बैठक में नए सदस्य बने चिकित्सकों का भी सम्मान किया गया। बैठक में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डा. नरेश सैनी, सचिव डा. के. वी. सिंह, वित्त सचिव डा. आशीष, डा. अरविंद चौधरी, डा. प्रवीण कुमार, डा. जी. रहमान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विक्रम सिंह पुंडीर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. धर्मवीर सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गीताराम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नवदीप गुप्ता, डा. महेश ग्रोवर, डा. गुरमीत कौर, डा. निशा सिंह, डा. दीपिका समेत भारी संख्या में चिकित्सक में मौजूद रहे।

Jamia Tibbia