CM योगी का जलवा कायम या सपा का बजेगा डंका! आज होगा फैसला
उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव कराया गया था. आज कुछ ही घंटों में इंतजार की घड़ियां खत्म हो जाएगी और जनता का फैसला सामने आ जाएगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही आज देशभर में 45 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों की भी घोषणा हो जाएगी. एग्जिट पोल की मानें तो यूपी में जनता ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जताया है. 9 में से 6 सीटों पर बीजेपी की जीत दिखाई जा रही है. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजे कई बार पलट भी जाते हैं.
यूपी के 9 सीटों पर आज सुप्रीम फैसला
8 बजे जैसे ही वोटों की गिनती शुरू होगी. 9 बजे से तमाम सीटों पर रुझान भी आने लग जाएंगे. पहले बता दें कि यूपी के इन 9 सीटों करहल (मैनपुरी), कुंदरकी (मुरादाबाद), सीसामऊ (कानपुर), मझवां(मिर्जापुर), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर), गाजियाबाद और खैर सीट पर उपचुनाव हुआ था.
2022 में इन सीटों पर किसने किया था जीत दर्ज
2022 विधानसभा चुनाव की बात करें तो कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी और करहल पर सपा ने जीत हासिल की थी तो वहीं खैर, फूलपुर, गाजियाबगाद और मझवां पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. इसके अलावा मीरापुर पर रालोद ने जीत का परचम लहराया था.
सीएम योगी की अग्निपरीक्षा
हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले थे. यूपी को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. बावजूद इसके बीजेपी का प्रदर्शन यूपी में काफी निराशाजनक रहा और सपा प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर के सामने आई. इस चुनाव के बाद से सीएम योगी की दावेदारी पर भी सवाल खड़े हो गए. 2027 यूपी विधानसभा चुनाव से पहले यह उपचुनाव सीएम योगी के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है.