सीएम योगी का 15 मिनट का भाषण, राम-राम से शुरुआत… पाकिस्तान को चेतावनी पर अंत
बागपत में रमाला चीनी मिल के विस्तारीकरण समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 मिनट का भाषण दिया। भाषण के केंद्र में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और सूबे के गन्ना किसान ही रहे। उन्होंने कहा कि 30 साल से चली जा रही रमाला क्षेत्र की मांग को पूरी कर उन्होंने अगले 30 साल तक समस्या का समाधान करा दिया है। सीएम ने विस्तारीकरण का श्रेय गन्ना मंत्री सुरेश राणा को दिया।
सीएम ने किसानों के सामने मंच पर राम-राम से भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब किसानों के सच्चे मसीहा थे। उन्होंने ही रमाला में चीनी मिल लगवाई थी। गन्ना क्षेत्र बढ़ा तो पिछले 30 साल से किसान मिल के विस्तारीकरण की मांग कर रहे थे। गन्ना मंत्री सुरेश राणा और गन्ना विभाग की मेहनत का नतीजा है कि निर्धारित समय सीमा में किसानों को तोहफा दिया जा सका। जबकि सपा और बसपा की सरकार ने किसानों की इस मांग को अनसुना कर दिया था। कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। खेती में लागत कम होगी और उपज के सही दाम मिलेंगे तो किसान की आय दोगुनी होगी। युवाओं और महिलाओं के समग्र विकास के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। गन्ने के अलावा पश्चिम यूपी के बड़े मुद्दों में शामिल दिल्ली-सहारनपुर हाईवे, गढ़ मुक्तेश्वर, सहारनपुर विवि का जिक्र किया।