CM योगी आदित्यनाथ ने PM मोदी के साथ शेयर की तस्वीर, लिखी ये बात

CM योगी आदित्यनाथ ने PM मोदी के साथ शेयर की तस्वीर, लिखी ये बात
  • पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर 10 जनवरी को मतदान होगा. पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हाथ पकड़कर ऊपर उठाए हुए हैं.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा है कि पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने… कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है. विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है. वहीं, यूपी बीजेपी ने इस फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है. विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है.