‘महिलाओं के लिए अलग से शराब के ठेके खोले, युवाओं को नशे में धकेला’; CM सैनी का केजरीवाल पर हमला

बाहरी दिल्ली। नरेला विधानसभा में मंगलवार को जनसभा को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 10 वर्ष में केजरीवाल ने दिल्ली के युवाओं को नशे में धकेलने का काम किया है। देश का पहला ऐसा मुख्यमंत्री केजरीवाल है, जिन्होंने महिलाओं के लिए अलग से शराब के ठेके खोलने का काम किया है।शराब मामले में ही केजरीवाल जेल गए थे। पांच फरवरी के बाद केजरीवाल की जगह दिल्ली में नहीं, बल्कि जेल में है। सैनी ने कहा कि केजरीवाल सुबह से शाम तक झूठ बोलते हैं। दिल्ली के लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है। हरियाणा के अंदर हर व्यक्ति को पांच लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क होता है।
‘नाले का पानी मिक्स होकर लोगों के घरों में जा रहा है’
दिल्ली सरकार ने यहां के लोगों को आयुष्मान कार्ड से भी वंचित रखा है। सरकार का काम यह नहीं होता है कि झूठ बोलकर वोट लेना। केजरीवाल का चेहरा 10 वर्षों में उजागर हो गया है। नाले का पानी मिक्स होकर लोगों के घरों में जा रहा है। उसकी व्यवस्था को ठीक नहीं की है। जो पानी दिल्ली के हरियाणा से आ रहा है।
‘पहले कहते थे कि न गाड़ी लूंगा, न बंगला लूंगा’
दिल्ली के हिस्से की नहर की सफाई केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कभी नहीं कराई। केजरीवाल आम आदमी नहीं, आपदा है। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बातों से पेट नहीं भरता है। काम करने से संतुष्टी मिलती है। गरीब आदमी की मदद करेंगे, तो हमारे मन को भी अच्छा लगेगा।वोट लेने के समय केजरीवाल कहते हैं कि मैं आम आदमी हूं। पहले कहते थे कि न गाड़ी लूंगा, न बंगला लूंगा। आज वह बीएमडब्ल्यू कार में घूमते हैं। शीशमहल बनवाने में 45 करोड़ रुपये खर्च दिए। पूरी दिल्ली को साफ पानी तक नहीं दे पा रहे हैं।