जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलने जाएंगे CM केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी करेंगे मुलाकात

जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलने जाएंगे CM केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर WFI अध्यक्ष और कोच के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन करने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचेंगे। सीएम केजरीवाल शनिवार को जंतर मंतर पहुंचेंगे।वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी शुक्रावार को ही जंतर मंतर पहुंचेंगे।

आज दर्ज होगी WFI चीफ पर FIR

इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि आज दिल्ली पुलिस WFI चीफ पर एफआईआर दर्ज करेगी। वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि दिल्ली पुलिस आज भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी।

 

Jamia Tibbia