सीएम केसीआर की बेटी के कविता को Supreme Court से राहत, 26 सितंबर तक सुनवाई स्थगित

सीएम केसीआर की बेटी के कविता को Supreme Court से राहत, 26 सितंबर तक सुनवाई स्थगित

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में बीआरएस एमएलसी के कविता को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के समन के खिलाफ बीआरएस एमएलसी के कविता की याचिका पर सुनवाई 26 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। दरअसल, ईडी ने 26 सितंबर तक उनके खिलाफ समन को टाल दिया है।

इस मामले को लेकर ईडी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह के कविता को 26 सितंबर तक उसके सामने पेश होने के लिए जोर नहीं देंगे।

मार्च में हुई थी पूछताछ

ईडी ने इससे पहले मार्च में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता से पूछताछ की थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में ईडी ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को तलब किया है। 20 मार्च को कविता को ईडी ने समन जारी किया गया था, इस दौरान कविता ने कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है, लेकिन वह अभी लंबित है, जिसके कारण वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुई थीं।

Jamia Tibbia