नागल: छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, आधा दर्जन घायल
नागल। शनिवार सुबह फतेहपुर कला में एक युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, घटना में दोनों पक्ष के एक महिला समेत छह लोग घायल हो गए, पुलिस नें घायलों को अस्पताल भिजवाया, दोनों पक्षों नें एक दूसरे के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नेम सिंह नें दी तहरीर में दूसरे पक्ष के एक युवक पर अपने परिवार की एक लड़की पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए बताया कि बीती रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था तभी पड़ोसी युवक बुरी नियत से उसके घर में घुस आया तथा जाग होने पर भाग खड़ा हुआ। सुबह जब वें अपने परिजनों के साथ युवक के घर मामले की शिकायत लेकर पहुंचे तो उसके परिजनों ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें उनके पक्ष की एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष नें बताया कि सुबह सात बजे उनका लड़का घर से बाहर जा रहा था तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट करने लगे। जब वह बचाने गए तो उन्हें भी पीटा गया, जिसमें उनके पक्ष के तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया तथा मामले की जांच में जुट गई है।