श्री रामकृष्ण योग आश्रम इंटर कॉलेज मे चोरा चोरी शताब्दी महोत्सव समारोह का समापन
- श्रीराम कृष्ण योग आश्रम इंटर कालेज में कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राऐं
देवबंद [24CN]: श्री रामकृष्ण योग आश्रम इंटर कॉलेज मे चोरा चोरी शताब्दी महोत्सव समारोह का समापन कोविड-19 का पालन करते हुए किया गया।
देश की आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जहां मुख्यमंत्री ने यह कार्यक्रम 4 फरवरी 2021 से लेकर 4 फरवरी 2022 तक 1 वर्ष चलाया’ इसके माध्यम से उन शहीदों को याद किया जो लौट के घर ना आए’ चोरा चोरी कांड भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण कांड है इस महान क्रांतिकारी घटना को इतिहास के पन्नों पर अंकित किया गया’
महात्मा गांधी जी के आव्हान पर गोरखपुर के लोग भी असहयोग आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे थे और अंग्रेजों का जुल्म भी उनको तोड़ नहीं पा रहा था। गांधीजी के आवाहन पर पूरा गोरखपुर आंदोलित था पुलिस आंदोलनकारियों पर अत्याचार करते थी। अहीर सिंह पर हुए अत्याचार की चिंगारी मशाल बन चुकी थी लोग जानना चाहते थे कि आखिरी अत्याचार क्यों किया जा रहा है भारत के इतिहास की पृष्ठभूमि को बदलने वाली यह घटना 4 फरवरी 1922 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पास चोरी चोरा नामक स्थान पर अंग्रेजी सरकार के अत्याचारों के गुस्से से भरी स्थानीयो की भीड़ ने पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी जिसमें 22 पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो गई ब्रिटिश राज ने क्रांतिकारियों पर मुकदमा चलाकर 225 क्रांतिकारियों में से 172 को मौत की सजा सुनाई परंतु उसमें से केवल 12 क्रांतिकारियों को फांसी की सजा दी गई गांधी जी ने इस घटना से प्रभावित होकर असहयोग आंदोलन वापस ले लिया’ इस घटना ने भारत को आजाद कराने में आग में घी का काम किया’ घटना के बाद स्वतंत्रता की आग देश प्रेमियों के हृदय में और भी प्रचलित हो गई और इस घटना ने भारत को अंग्रेजी हुकूमत के अंधेरे साम्राज्य से बाहर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई’ इस शताब्दी समारोह के माध्यम आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ जहां माननीय मुख्यमंत्री ने यह कार्यक्रम 1 वर्ष तक चलाया और देश के उन महान क्रांतिकारियो जिनमें से कुछ नाम इतिहास के पन्नों पर भी अंकित नहीं है उनको याद किया गया नमन किया गया।
उनके बलिदानों की कीमत को पहचाना गया और संदेश दिया गया बहुत बड़ी कीमत चुका कर हमने यह आजादी पाई है शहीदों के बलिदानों की वजह से ही हम आज आजाद हिंदुस्तान में सांस ले रहे हैें इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण गोयल ने मुख्यमंत्री जी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।