शिनजियांग में मुसलमानों व अल्पसंख्यकों के दमन में शामिल हैं चीनी अधिकारी : माइक पोम्पियो

शिनजियांग में मुसलमानों व अल्पसंख्यकों के दमन में शामिल हैं चीनी अधिकारी : माइक पोम्पियो

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि लीक हुए दस्तावेज यह बताते हैं कि चीन के शिनजियांग क्षेत्र में मुसलमानों व अन्य अल्पसंख्यकों को क्रूरता से नजरबंद करने और व्यवस्थित दमन में चीनी अधिकारी शामिल रहे हैं।

कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी मीडिया में लीक हुए इन दस्तावेजों के मुताबिक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उइगर मुस्लिमों पर बिल्कुल भी दया नहीं दिखाने के निर्देश दिए हैं। पिछले तीन साल में शिनजियांग में लाखों मुस्लिम या तो हिरासत में ले लिए गए या फिर जेल में ठूंस दिए गए।

करीब 4000 पन्नों की इस रिपोर्ट में सीधे तौर पर जिनपिंग द्वारा आदेश देने की बात नहीं की गई है। हालांकि, इसमें इनके तेजी से फैलने और इन्हें जल्द से जल्द खत्म करने की बात कही गई है। चीन के ही एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा लीक किए गए इन दस्तावेजों में यह भी दावा किया गया है कि बीजिंग इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ है कि इसके लिए उसे आलोचना झेलनी होगी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे