बच्चों के शमशान घाट की करायी जाएगी तारों की बाउंड्री: एसडीएम

बच्चों के शमशान घाट की करायी जाएगी तारों की बाउंड्री: एसडीएम
  • बच्चों के शमशान घाट पर दोबारा सरकारी बोर्ड लगाते उपजिलाधिकारी व हिन्दू समाज के लोग

देवबंद [24CN]: नगर के गुर्जरवाडा स्थित कुटी रोड पर बच्चों के शमशान घाट पर प्रशासन द्वारा लगाया गया बोर्ड भू-माफियाओं द्वारा उखाड दिया गया था। एसडीएम दीपक कुमार ने इस भूमि पर दोबारा से सरकारी बोर्ड लगवा दिया है। उन्होने बताया कि इस भूमि पर अब तारों की बाउंड्री कराई जायेगी। जिसका आदेश नगरपालिका परिषद को दे दिया गया है।

एसडीएम दीपक कुमार ने कुटी रोड पर स्थित बच्चों के शमशान घाट को कुछ दिनो पूर्व भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त करा दिया थां और इस भूमि पर सरकारी बोर्ड भी लगवा दिया गया था। लेकिन कुछ भू-माफियाओं ने दुस्साहस कर प्रशासन द्वारा लगाया गया बोर्ड उखाडकर फेंक दिया। सुत्रों की माने तो इस जमीन पर भू माफियाओं ने एक बार फिर से इस जमीन पर कब्जे का प्रयास किया। शनिवार को एसडीएम दीपक कुमार प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इस जमीन पर सरकारी आदेश का बोर्ड फिर से लगवा दिया। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि अब इस जमीन पर चारों तरफ तारों की बाउंड्री कराई जाएगी जिसके लिए नगरपालिका को आदेशित कर दिया गया है। उन्होने बताया जो भू-माफिया इस जमीन पर कब्जे के प्रयास व सरकारी बोर्ड उखाडने वाले को चिन्हित कर लिया गया है तथा उसके खिलाफ रिर्पोट दर्ज कराई जाएगी।