संकल्प संस्था की दिव्यांग प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया हुनर

संकल्प संस्था की दिव्यांग प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया हुनर
  • सहारनपुर में संकल्प विकलांग केंद्र में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ करते अतिथि।

सहारनपुर। संकल्प विकलांग केंद्र के तत्वावधान में आयोजित सामान्य ज्ञान व दिव्यांगता विषयों की लिखित प्रतियोगिता में पाइनवुड ने प्रथम व रैनबो स्कूल ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

रूपाली विहार स्थित संकल्प विकलांग केंद्र में विश्व विकलांगता सप्ताह पर आयोजित सामान्य ज्ञान व दिव्यांगता विषयों की लिखित प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आईटीसी के जनरल मैनेजर हर्षित देसाई ने किया। प्रतियोगिता में पाइनवुड ने प्रथम, रैनबो स्कूल ने द्वितीय, आशा माडर्न जूनियर हाईस्कूल ने तृतीय व एयर फोर्स स्कूल ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। जबकि दिव्यंाग प्रतियोगिता में भव्य, कृष्णा, प्रखर, मुजाहिद अहमद, मिहिर, शिफा, खुशबू, वंश, दीपक आदि विजयी रहे। प्रतियोगिता में हर्षित देसाई ने संकल्प टीम की 30 वर्ष की समर्पित सेवा के लिए बधाई दी तथा आईटीसी की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

श्रीमती देशना देसाई ने कहा कि दिव्यांक बच्चों को मुख्य धारा में जोडऩे से समाज की प्रगति एवं विकास होगा। इससे पूर्व आईटीसी के जनरल मैनेजर हर्षित देसाई व संकल्प की सचिव रेखा कुमार ने दी प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता का संचालन आदित्यनाथ मुंबई ने किया। इस दौरान अर्पित, मिनाक्षी, प्रभा, पिंकी, अर्जुन, कर्ण चैहान, श्रीमती आशा गुप्ता, श्रीमती नोनिता अग्रवाल व संकल्प की सचिव रेखा कुमार आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार