बच्चों ने अपने हुनर से संवारी अनुपयोगी वस्तुएं

बच्चों ने अपने हुनर से संवारी अनुपयोगी वस्तुएं
  • सहारनपुर में अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाती बालिका।

सहारनपुर। स्कूली बच्चों ने व्यर्थ कागज, खाली बोतल, खाली डिब्बों, टूटा चश्मा, पेड़ों की सूखी टहनियों, सुतली आदि अनुपयोगी वस्तुओं को अपने हुनर से ऐसा संवारा कि लोग देखते ही रह गए। बच्चों का यह हुनर यह हुनर नगर निगम द्वारा ‘मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहरÓ अभियान के तहत पैरामाउण्ट स्थित आर आर आर म्यूजियम में आयोजित प्रतियोगिता में देखने को मिला।

नगर निगम द्वारा आर आर आर सेंटरो के प्रति लोगों, विशेषकर बच्चों को जागरुक करने के लिए आर आर आर की थीम पर पैरामाउण्ट कॉलोनी स्थित आर आर आर म्यूजियम में स्कूली बच्चों की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज देवला व मेरी डेल एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने देखते ही देखते पुराने अखबार, कागज, सूखी टहनियों, कांच व प्लास्टिक की खाली बोतलों, खाली डिब्बों, सुतली आदि को अपने हुनर से ऐसा आकार दिया कि बेजान वस्तुएं बोलती सी दिखायी दी और देखने वाले वाह-वाह कर उठे। राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने पुराने गत्ते की मदद से एक सेल्फी प्वाइंट बनाया, जिसके साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाने की लोगों में होड़ लग गई।

नगरायुक्त गजल भारद्वाज, अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एस के तिवारी और सहायक नगरायुक्त अशोक यादव ने बच्चों द्वारा बनायी गयी कृतियों का निरीक्षण किया। बाद में उत्कृष्ट कृतियां बनाने वाली राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं मानसी, अंजना, उमरा, अर्पणा, अविका सैनी व लायबा और मार्गदर्शक शिक्षिका प्रीति व नीलम तथा मेरी डेल एकेडमी के विराट, उर्वशी, तनिशा, अर्णव व दिक्षिता और उनकी शिक्षिका मीनाक्षी अरोड़ा को नगर निगम द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग व फोर्स द्वारा भी अपने स्टॉल लगाये गए। कार्यक्रम में अमित शर्मा, वैशाली शर्मा, रश्मि टेरेंस व सफाई निरीक्षक अमित तोमर तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के वालंटियर्स आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे