वाराणसी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का हेलिकाप्‍टर मंगलवार की दोपहर 12.45 बजे बीएचयू के आइटी ग्राउंड पर उतरा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और पार्टी पदाधिकारी भी मौके पर स्‍वागत करने पहुंचे। इस दौरान आइटी ग्राउंड पर सुरक्षा चाक चौबंद रही। सीएम के आने के बाद उनके साथ अधिकारियों और मंत्रियों की भी सक्रियता बनी रही।

सीएम रुद्राक्ष सेंटर के बाद बाबा दरबार गए और वहां से कारीडोर का भी निरीक्षण किया। यहां से अन्‍नपूर्णा मंदिर जाकर महंत रामेश्‍वरपुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे कुछ देर विश्राम करने के बाद आला अधिकारियों के साथ पीएम के आगमन की तैयारी को लेकर बैठक में शामिल हुए।

हालांकि इस दौरान सुरक्षा में चूक का भी मामला सामने आया। दरअसल, मुख्यमंत्री के काफिले के आगे अचानक स्कूटी लेकर घुसी लड़कियों ने सुरक्षाकर्मियों की धड़कने बढ़ा दी। आइटी ग्राउंड से निकलकर मुख्‍यमंत्री का काफ‍िला एमसीएच विंग पहुंचा।  आइटी ग्राउंड पर पीएम का संबोधन और प्रमुख उद्घाटन और शिलान्‍यास का आयोजन होना है। लिहाजा सीएम ने यहां पर कार्यक्रम स्‍थल का जायजा लिया। इसके बाद रुद्राक्ष कन्‍वेंशन सेंटर पर तैयारी को देखने के लिए रवाना हो गए।

मुख्‍यमंत्री का काफ‍िला सबसे पहले एमसीएच विंग पहुंचा जहां पर पीएम शहर के कोरोना योद्धाओं से संवाद करेंगे। इसके बाद वह सिगरा की ओर रवाना हो गए और रुद्राक्ष अंतरराष्‍ट्रीय कन्‍वेंशन सेंटर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान तैयारियों का जायजा लेंगे और अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा निर्देश भी दिया। दोपहर दो बजे तक सीएम ने रुद्राक्ष कन्‍वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया और इसके बाद अधिकारियों को तैयारियों को लेकर आवश्‍यक दिशा निर्देश देने के बाद वहां से रवाना हो गए।